पहली बार रिश्ते पर खुलकर बोले ‘बिग बॉस 16’ के रनर-अप शिव ठाकरे

शिव ठाकरे ‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनर-अप बने थे. उनकी ‘बिग बॉस’ की जर्नी को उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया था. ‘बिग बॉस’ में अब्दू रोजिक के साथ उनका क्यूट बॉन्ड, प्रियंका चाहर चौधरी के साथ उनकी खटपट हो या फिर अर्चना गौतम के साथ लड़ाई हो, शिव अक्सर चर्चा में रहे. यही नहीं, निमृत कौर अहलूवालिया के साथ उनके बॉन्ड को भी लोग काफी पसंद करते थे और उनके फैंस अपने ‘शिवृत’ को कपल के रूप में देखना चाहते हैं.

शिव और निमृत के बॉन्ड को देखकर लोग ऐसा मानने लगे थे कि उनके दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार पनप रहा है. पब्लिक उन्हें रोमांटिक तौर पर एक साथ देखना चाहते हैं, लेकिन शिव इस बॉन्ड को सिर्फ दोस्त बताते हैं. शिव ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कहा, “ये रोमांटिक बोलने से नहीं होता है. दिल में घंटी बजनी चाहिए. हमारे दिल में हम घंटी अलग बजाते हैं.

शिव ने आगे कहा, “हम ये वीडियोज भी देखते हैं तो बहुत हंसते हैं, लेकिन हां हमारा बॉन्ड है, जो बहुत प्यारा है. इमोशनली मैंने उससे काफी कुछ शेयर किया है. मेरे आंख में जब चोट लगी थी, तब उसने बहुत केयर की थी मेरी. हमारा बॉन्ड दोस्ती वाला है. गिटार वाला नहीं है. अगर ऐसा होता तो मैं डंके की चोट पर ये बात बोलता.”

‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनर-अप बनने के बाद शिव के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही एक फिल्म में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा वह रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’में भी नजर आएंगे.

यह भी पढे –

रात में भूलकर भी न करें इन फलों का सेवन,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *