‘बिग बॉस 16’ फिनाले में एक साथ थिरकेंगे शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर

पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ को आज यानी 12 फरवरी 2023 को अपना विनर मिल जाएगा. इस बार ये शो काफी दिलचस्प रहा और टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 10 में शामिल हुआ था. इसके सक्सेस की वजह से शो को एक महीने के लिए एक्स्टेंड भी किया गया था. ‘बिग बॉस’ में कुछ कंटेस्टेंट्स ने अपनी दोस्ती तो कुछ ने अपनी दुश्मनी के चलते लाइमलाइट बटोरी.

‘बिग बॉस 16’ के ग्रैंड फिनाले से पहले इसके प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और प्रोमो शेयर किया है. सामने आए वीडियो में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी एक-दूसरे के साथ खड़े रहे. दोनों की आंखों में टशन साफ देखा जा सकता है. दोनों ब्लैक आउटफिट में स्वैग के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं

शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर के बीच शुरू से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. शुरुआती एक हफ्ते में उनके बीच दोस्ती देखने को मिली थी, लेकिन कहते हैं ना कि एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकते हैं. प्रियंका और शिव को जब लगा कि उनकी सोच अलग है तो उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए. तब से उनके बीच हमेशा कड़वाहट देखी गई है.

‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 12 फरवरी 2023 को कलर्स टीवी पर शाम 7 बजे प्रीमियर होगा. ओटीटी पर आप इसे वूट पर भी देख सकते हैं. आज मालूम पड़ेगा कि शालीन भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे , एमसी स्टेन और प्रियंका चाहर चौधरी में से कौन विनर बनता है.

यह भी पढे –

अल्लू अर्जुन को देख बेकाबू हुई फैंस की भीड़, कैंसिल करना पड़ा इवेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *