Khatron Ke Khiladi 13 में स्टंट के दौरान शीजान खान की हालत हुई खराब

स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी जबरदस्त चर्चा में बना रहता है. फैंस शो को काफी पसंद करते हैं. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी अच्छा परफॉर्म करता है. शो में रोहित शेट्टी ने शीजान खान और डीनो को एक कूल स्टंट भी करने के लिए दिया.

क्या था स्टंट?
इस स्टंट में शीजान और डीनो को बॉक्स में लेटना था और फिर उन्हें चेन से बांधना था. बॉक्स के अंदर तीन ताले और 6 चाबियां थी. कंटेस्टेंट को सभी चाबियों से ताले खोलने थे. इसमें ट्विस्ट ये था कि चाबियों में करंट था और कंटेस्टेंट्स को बर्फ पर लेटना था.

इस स्टंट को परफॉर्म करते वक्त शीजान को कई परेशानियों का सामने करना पड़ा. करंट लगने के दौरान शीजान काफी चींख रहे थे. शीजान बार-बार करंट कम करने के लिए बोल रहे थे. उन्होंने जैसे-तैसे स्टंट कंप्लीट किया, लेकिन क्लस्ट्रोफोबिया फील हुआ, जिसकी वजह से उनका पास्ट ट्रॉमा ट्रिगर हो गया. बॉक्स से बाहर आने के बाद शीजान रोने लगे.

डीनो ने शीजान से जल्दी किया स्टंट
शीजान के स्टंट खत्म करने के बाद डीनो स्टंट परफॉर्म करते हैं. स्टंट परफॉर्म करते वक्त डीनो की गर्दन में थोड़ा सा करंट आ जाता है. हालांकि, वो खुद को मोटिवेट करते हैं और स्टंट पूरा करते हैं. डीनो ये स्टंट शीजान से पहले पूरा करके स्टंट जीत लेते हैं.

इस शो से मिला नेम-फेम

शीजान की बात करें तो उन्हें शो अलीबाबा दास्तान ए काबुल से फेम मिला था. इस शो में वो लीड रोल में थे. हालांकि, इस शो की लीड एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा की डेथ के बाद शीजान मुश्किल में घिर गए थे. शीजान को तुनीषा डेथ केस में जेल जाना पड़ा. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं.

यह भी पढे –

सिर दर्द होने पर क्या आप भी तुरंत खा लेते हैं दवा, ऐसा करना हो सकता है ‘खतरनाक’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *