शीजान ने अपने बयान में खुलासा किया है कि, तुनिषा पहले भी सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी थीं

24 दिसंबर 2022 को एक्ट्रेस ने अपने टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) पर लगा है.

तुनिषा को लेकर शीजान ने दिया बड़ा बयान

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि, आत्महत्या करने से कुछ दिनों पहले तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय शीजान ने उन्हें बचा लिया था.

सुसाइड से एक दिन पहले से कुछ खा नहीं रही थीं तुनिषा

कहा जा रहा है कि शीजान ने पुलिस को ये भी बयान दिया है कि, तुनिषा सुसाइड से एक दिन पहले से कुछ खा नहीं रही थीं. जिस दिन तुनिषा ने सुसाइड किया, उस दिन भी शीजान ने उन्हें खाना खिलाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने नहीं खाया था. इसके बाद वह तुनिषा से इतना कहकर वहां से निकल गए कि ‘तू भी चल सेट पर’. तब तुनिषा ने उनसे कहा था कि वह कुछ देर बाद आएंगी.

बयान के मुताबिक, जब वह फिर से तुनिषा को बुलाने गए तो रूम का दरवाजा बंद था. उन्होंने अन्य लोगों को दरवाजा तोड़ने के लिए बुलाया तो तुनिषा को फांसी लगाए देखा. वह तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढे –

जानिए इस चाय को पीने से थायराइड से रहेंगे दूर, इन बीमारियां का खतरा भी होगा कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *