मजेदार जोक्स: उसने मुझसे पूछा

उसने मुझसे पूछा,

चाहोगे मुझे कब तक?

मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया…

मेरी बीवी को न पता चले

तब तक….!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर : बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाये तो क्या होगा ?

पिंकू : टन टन की आवाज आएगी।

टीचर : क्यों ?

पिंकू : क्योंकि ….

सनी लियोन ने गया है,

ये दुनिया पित्तल दी…

ये दुनिया पित्तल दी…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

साइंस टीचर : क्लास में सो रहे हो क्या ?

पिंकू : नहीं टीचर गुरुत्वाकर्षण से सर नीचे गिर रहा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर ने पिंकू से कहा – ज़िंदा रहने के लिए क्या क्या चीज़ें जरुरी है ?

पिंकू – पता नहीं मैडम !

टीचर – अरे जो आता है वही बता।

पिंकू– ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम,

एक मुलाकात जरुरी है सनम

दे थप्पड़ दे थप्पड़…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

विज्ञान के टीचर ने पिंकू से पूछा…

“एलोवीरा” क्या होता है ?

पिंकू : सर पंजाब में जब छोटा भाई

बड़े भाई को “शराब” का पैग बना के देता है…

तो कहता है…. “ए लो वीरा” !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

 

एक संगीतकार का बच्चा (एक अभिनेत्री के बच्चे से) : मेरे एक भाई और दो बहनें

हैं। तुम्हारे कितने भाई-बहिन हैं।

अभिनेत्री का बच्चा: मेरे भाई-बहिन तो नहीं हैं। हां, लेकिन मेरी माँ से सगे पापा और

सगे पापा से चार मम्मियां जरुर हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि : क्या तुमने इन्टरनेट में कोई अश्लील साईट देखी है?

राजू : नहीं, लेकिन तुम यह क्यों पूछ रहे हो !

रवि : तब तो ठीक है, मैं डर रहा था कि कहीं तुमने मेरी साईट तो नहीं देख

ली।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: दो सहेलियाँ सिनेमा देख रही थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *