मजेदार जोक्स: शर्मा जी ने अपनी पत्नी से कहा

शर्मा जी ने अपनी पत्नी से कहा अगर मैं मर जाऊं तो तुम..
सामने वाली फैमिली को जरूर बुलाना,
पत्नी ने पूछा- क्यों?
शर्मा जी- उनके घर की औरतें…मुर्दे पर लिपट लिपट कर रोती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
पिंटू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
पिंटू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी…
पिंटू- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पिंटू- यही चैनल जो तुम देख रही हो…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू- तुमने तो कहा था डिनर में दो ऑप्शन हैं…पर यहां तो एक ही सब्जी है…
पत्नी- ऑप्शन तो अभी भी दो हैं… खाओ या न खाओ…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी.
पत्नी- अब क्या हो गया?
पिंटू- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.
पिंटू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
पिंटू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा
पिंटू की बात सुनकर डॉक्टर वहीं बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जीजा और साला आपस में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *