बिग बॉस 16 में चिकन के लिए लड़ने वाले Shalin Bhanot हैं काफी अमीर

शालिन भनोट इन दिनों शो बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं. शो में उनकी और टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता की नजदीकियां देखी गई हैं. दोनों की शो में केमिस्ट्री पर फिलहाल सवालिया निशान है क्योंकि टीना और शालीन एक दूसरे को दोस्त कहते हैं लेकिन दोनों साथ में कई कोजी मोमेंट्स भी शेयर कर चुके हैं.

बहरहाल शो में भले ही शालीन भनोट भले चिकन के लिए लड़ते हैं लेकिन वह रियल लाइम में दो-दो कंपनियों के मालिक हैं. शालिन प्राइम लैंड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. वहीं शालीन एक दूसरा व्यवसाय भी चलाते हैं जिसे भनोट क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड कहा जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शालीन भनोट का नेट वर्थ 16 करोड़ रुपये हैं. इन पैसों में ज्यादातर इनकम उन्हें शो में काम करने के दौरान और अपनी कंपनी के रेवेन्यू के जरिए हुई है.

बात करें शालीन और टीना की नजदीकियों को लेकर तो अब वीकेंड का वार में सलमान खान दोनों की क्लास लगाते दिखाई देंगे. लेटेस्ट प्रोमो में सलमान टीना दत्ता से पूछते हैं, “कौन सा गेम खेल रही हो और किसके साथ?” सलमान के सवाल पर टीना कहती हैं कि वह ढोंग नहीं करती हैं.

सलमान उन पर भड़कते हुए कहते हैं, “आप में कोई ठहराव नहीं है. जब कमजोर पड़ गईं चली गई उनके (शालीन) पास, जब स्ट्रॉन्ग हो गईं, आ गईं बाहर. झगड़ा हो गया और म्यूजिक बजा और ये चल रहा (कपल डांस).

यह भी पढे –

रोजाना खाएं भीगे हुए खजूर, दूर होंगी शरीर की ये परेशानियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *