टीना के एविक्शन के बाद खुशी से झूमते नजर आए Shalin Bhanot

शनिवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर से टीना एविक्ट हो गई थीं. टीना के जाने से पूरे घर का माहौल बदल सा गया है. सुंबुल, निमृत और खासतौर पर शालीन को टीना के जाने के बाद बेहद खुश देखा जा रहा है. वे टीना के जाने के बाद डांस भी करत नजर आते हैं और कहते है कि अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं.

शालीन स्टैन, निमृत से कहते हैं कि आज मैं बहुत खुश हूं और बहुत रिलीफ में हूं और अपने लिए खुश हूं.हालांकि कोई गया है इसीलिए नहीं लेकिन मैं अपने लिए बहुत खुश हूं. इसके बाद शालीन स्टैन के साथ डांस करते हैं. शालीन कहते हैं कि मुझे सुबह से कुछ-कुछ हिंट आ रहे थे कि टीना जाएगी. क्योंकि जब पहले गई थी उसने सेम ड्रेस पहनी हुई थी. सेम पैटर्न, सेम कलर और सेम डॉट्स. उसके लिए रूम नंबर 3 लकी नहीं था.

शालीन कहते हैं कि आज अलग पॉजिटिविटी है. इसके बाद शिव कहते हैं कि हमें पता है कि ये पॉजिटिविटी का कनेक्शन किस से हैं. वहीं निमृत पूछती हैं कि शालीन आपको कैसा लग रहा है अब. इसके बाद शालीन एक्टिंग करते हुए कहते हैं कि पहले मैं बहुत बहुत उदास था और अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं.फिर नॉमिनेश आया मैं फिर उदास हो गया.

इसके बाद शालीन बाथरूम एरिया में डांस करते नजर आते हैं. वे खुद ही गाना गाते हुए डांस कर रहे होते हैं और खूब खुश नजर आते हैं. इसके बाद शालीन बिग बॉस से गिटार भेजने की रिक्वेस्ट करते नजर आते हैं.

इधर अर्चना शालीन को लेकर प्रियंका से बात करते हुए कहती है कि इस एक इंसान ने दो लोगों की इमेज खराब करके भेजा है.टीना छिछालेदार होकर गई है बाहर. अपनी इमेज अच्छा बना रहा है ये अच्छा इंसान है.

यह भी पढे –

जानिए क्यों, चाय के साथ भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, वरना झेलनी पड़ सकती हैं कई परेशानियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *