Pathaan पर पीएम मोदी के बयान के बाद झूम उठे शाहरुख के फैंस

स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. शाहरुख खान स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं बावजूद इसके थिएटर हॉल में ‘पठान’ के लिए जमकर फुट फॉल देखा जा रहा है. इसी के साथ शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’बॉलीवुड की सुपर सक्सेसफुल फिल्म बन चुकी है.

दरअसल संसद में अपनी लेटेस्ट स्पीच में पीएम मोदी ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म की तारीफ की. दिलचस्प बात यह है कि नरेंद्र मोदी ने आम दर्शकों पर ‘पठान’ के प्रभाव के बारे में बात की और कहा. “श्रीनगर में सिनेमाघर दशकों के बाद हाउसफुल चल रहे हैं.”

पीएम मोदी का भाषण वायरल होने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “ ये SRK की पावर है कि पीएम को भी हैरान कर दिया पठान मूवी से शाहडम.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ नकारात्मकता फैलाने के लिए अब आप क्या कर रहे होंगे? हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @नरेंद्र मोदी जी ने भी कंफर्म किया कि थिएटर हाउसफुल हैं!”एक और यूजर ने कमेंट किया, “ बायकॉट तुम्हारा क्या होगा…फेक कलेक्शन चिल्लाने वालो…अब तो पीएम बोल रहे हैं…”

बता दें कि ‘पठान’ ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. फिल्म ने दुनियाभर में 860 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं इंडिया में फिल्म की कमाई 450 करोड़ के पार पहुंच गई है. उम्मीद है कि फिल्म 500 करोड़ के जादुई आंकड़े को भी जल्द ही पार कर लेगी. शाहरुख खान की ‘पठान’ का क्रेज फिल्म रिलीज के 15 दिन के बाद भी लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. आलम ये है कि फैंस बार-बार फिल्म देखने थिएटर पहुंच रहे हैं नतीजतन फिल्म की कमाई में बंपर इजाफा हो रहा है.

यह भी पढे –

अगर आप भी अपने घुटने के दर्द से परेशान हैं,तो अपनाये ये नुस्खे

Leave a Reply