नहीं थम रही शाहरुख खान के ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार

शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को एक महीन से ज्यादा हो गया है लेकिन ‘पठान’ का फीवर ऑडियंस के सिर से अब भी नहीं उतर रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक्शन-स्पाई थ्रिलर के सामने कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ और अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ भी टिक नहीं पाई.

बता दें कि ‘पठान’ अब भी जमकर कमाई कर रही हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘पठान’ ने शनिवार को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था जिससे फिल्म का कलेक्शन कुल 532.08 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं फिल्म के 40 वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान ने अपने रन के 40वें दिन करीब 2.80 करोड़ रुपये कमाए.

‘पठान’ से शाहरुख खान ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था. फिल्म में किंग खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखित और निर्देशित है और यशराज फिल्म्स द्वारा बैंकरोल की गई है. यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी इंस्टॉलमेंट है.

‘पठान’ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. ‘पठान’ ने इससे पहले हिंदी बिज में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. वहीं केजीएफ चैप्टर 2 और दंगल जैसी फिल्मों को ‘पठान’ पहले ही पीछे छोड़ चुकी है. वहीं रिलीज के 1 महीने बाद भी ‘पठान’ जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उससे साफ लग रहा है कि ये फिल्म कई और नए रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.

यह भी पढे –

पपीते के साथ-साथ इसके पत्ते से भी सेहत को मिलते है अनगिनत फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *