बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स धव्स्त कर दिए हैं. इन दिनों दुनियाभर में SRK का जादू चल रहा है. रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई के साथ मात्र 5 दिन में ‘पठान’ ने वर्ल्ड वाइड 542 करोड़ की कमाई कर ली है.
‘पठान’ ने अपने 5वें दिन में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की है. भारत में फिल्म ने 60.75 करोड़ नेट दर्ज किया वहीं हिंदी दर्शकों में इसने 58.50 की कमाई के साथ नये रिकॉर्ड कायम किए हैं. ‘पठान’ को 5 दिन का एक्सटेंडेड वीकेंड मिला है. 5वें दिन का ओवरसीज ग्रॉस 42 करोड़ है. वहीं रिलीज के चौथे दिन कुल कलेक्शन 112 करोड़ था.
भारत में पठान ने पांच दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. नॉन हॉलीडे पर ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी तेजी से आगे बढ़ा है. केवल 5 दिनों में 250 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह सबसे तेज हिंदी फिल्म है. साथ ही ‘पठान’ एकमात्र ऐसी हिंदी फिल्म है जिसने 5 दिनों के भीतर ऐसा जादू कर दिखाया है.
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी कहते हैं, “YRF में, हमें गर्व है कि पठान दुनिया भर में लोगों का मनोरंजन कर रहा है, लोगों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है और उन्हें जीवन भर का अनुभव दे रहा है! YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों ने भी हर बार ब्लॉकबस्टर दर्ज की है.
‘पठान’ में देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में हैं. पठान से पहले कोई भी हिंदी फिल्म वीकेंड पर इतना कलेक्शन नहीं कर पाई है. ओपनिंग वीकएंड पर ‘पठान’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
यह भी पढे –
जानिए क्यों सलमान खान का नाम सुनकर जरा सी बात पर भड़क गई थीं एक्स भाभी मलाइका