रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की Jawan और प्रभास की Salaar में जमकर हो रही जंग

‘गदर 2’ की भारी सफलता के बाद अब अगला महीना फिर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास होने वाला है. दरअसल सितंबर में शाहरुख खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ और प्रभास स्टारर मेगा बजट फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. शाहरुख और प्रभास की भारत और विदेशों में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि ये दोनों ही फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हों. अगर ऐसा होता है तो 2023 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. ऐसे में दोनों ही स्टार्स की फिल्मों का रिलीज से काफी समय पहले से ही क्लैश चल रहा है. तो चलिए जानते हैं किस स्टार की फिल्म कहां आगे है.

जवान से आगे निकली सलार?
जवान और सलार की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू हो चुकी है. अमेरिका में सालार की एडवांस बुकिंग शानदार चल रही है. अनुमानित आंकड़ों की मानें तो जवान दुनियाभर में 800 से 1200 करोड़ का करोबार करेगी तो वहीं सलार 1,500 से 1,800 करोड़ रुपए का होगा. अगर दोनों फिल्में इसका 75 प्रतिशत भी कमा लेती हैं तो भी मेकर्स फायदे में रहेंगे.

कितनी भाषाओं में रिलीज होगी जवान और सलार
बुक माय शो की बात करें तो इसपर जवान 269K पर है जबकि सालार 257K पर. वहीं जवान को मेकर्स ने तीन भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी की है तो वहीं सलार पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी.

सलार की अमेरिका में हुई इतनी एडवांस बुकिंग
उत्तरी अमेरिका में तेलुगु स्टार्स का अच्छा खासा फैन बेस है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, प्रभास की फिल्म की अग्रिम बिक्री लगभग 3.19 करोड़ रुपए है. वहीं 321 स्थानों पर इस फिल्म के 952 शो के लिए अब तक 13,540 टिकट बिक चुके हैं. अमेरिका में आईमैक्स थिएटर्स में इस फिल्म को जबरदस्त रिलीज मिल रही है. फिल्म को रिलीज होने में अभी 32 दिन बाकी हैं. इसके पहले ही फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है.

पठान से आगे चल रही है जवान
वहीं शाहरुख स्टारर जवान की बात करें तो इस फिल्म के अमेरिका में कुल 225K अमेरिकी डॉलर यानी 1.85 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग कर चुकी है. जिसमें टेक्सास और कैलिफोर्निया जैसे राज्यों में इस फिल्म को अच्छी एडवांस बुकिंग मिली है. ये फिल्म शाहरुख स्टारर पठान से तो आगे है, लेकिन सलार से बहुत पीछे चल रही है. अब देखना ये होगा कि ये फिल्म आगे कितनी कमाई कर पाती है.

यह भी पढे –

आंख आने वालों की आंख में देखने से फैलती है कंजंक्टिवाइटिस, जानिए यह झूठा भ्रम है या सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *