ईद पर टूटा शाहरुख खान का दिल, केकेआर की हार से सुहाना भी हुईं मायूस

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान न सिर्फ इस्लामिक त्योहारों बल्कि हर धर्म के पर्व को पूरे हर्षोल्लास से मनाते हैं। हालांकि, इस बार की ईद उनके लिए फीकी रही। हर साल शाहरुख खान अपने घर मन्नत की बालकनी से फैंस का अभिवादन करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

ईद पर क्यों नहीं आए नजर शाहरुख?
शाहरुख खान इस बार अपने घर मन्नत से दूर हैं, क्योंकि वहां रेनोवेशन का काम चल रहा है। फिलहाल, वह दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं, जिसकी वजह से उन्होंने इस बार फैंस से मुलाकात नहीं की।

इतना ही नहीं, शाहरुख अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने भी नहीं पहुंचे। इसी दिन केकेआर का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

केकेआर की करारी हार, टूटा शाहरुख का दिल!
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर की टीम 116 रन पर ढेर हो गई। टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मुंबई ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली।

शाहरुख भले ही इस मैच में नहीं थे, लेकिन उनकी बेटी सुहाना खान स्टेडियम में टीम को सपोर्ट करने आई थीं। उनके साथ चंकी पांडे भी मौजूद थे। हालांकि, केकेआर की हार के बाद सुहाना का चेहरा भी उतर गया और वह काफी मायूस दिखीं।

ईद के दिन दोहरी मायूसी!
ईद के दिन शाहरुख खान को दोहरी निराशा झेलनी पड़ी। एक तरफ वह अपने फैंस से नहीं मिल पाए, और दूसरी तरफ उनकी टीम करारी हार का शिकार हो गई। अब देखना होगा कि क्या शाहरुख अगली बार स्टेडियम में नजर आएंगे और केकेआर को जीत की पटरी पर वापस ला पाएंगे या नहीं!

यह भी पढ़ें:

दिलजीत दोसांझ ने चमकाया ‘चमकीला’ का नाम, रवि किशन और कानी कुसरुति को भी बड़ी जीत