शाहरुख खान के फैन दी FIR कराने की धमकी, एक्टर ने कहा- ‘प्लीज मत करो यार’

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने फैंस के रूबरू होने के लिए ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा है. इस दौरान फैंस ने शाहरुख खान से तरह-तरह के सवाल पूछे हैं. जिसका शाहरुख खान अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए नजर आए हैं. इस बीच आस्क एसआरके सेशन के दौरान शाहरुख को एक फैन की ओर से एफआईआर कराने की धमकी मिली है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आस्क एसआरके सेशन के दौरान फैन ने शाहरुख खान की बॉडी तस्वीरों को शेयर कर लिखा है कि- ‘खान साहब आपके खिलाफ एफआईआर फाइल करने जा रहा हूं, ये बंदा झूठ बोलता है कि इसकी उम्र 57 साल है.’ इसके बाद शाहरुख खान ने तुरंत रिप्लाई देते हुए लिखा है कि- ‘प्लीज मत करो ऐसा, ठीक है मैं ही मान जाता हूं कि मैं 30 साल का हूं.

इस तरह से फैन के जरिए इस धमकी को मिलने के बावजूद शाहरुख खान ने बड़े ही सरल तरीके से इसे डील किया है. सोशल मीडिया पर शाहरुख के इश जवाब की काफी तारीफ की जा रही है. इसमें कोई शक नहीं कि जिस तरीके से फिल्म पठान में शाहरुख खान ने अपने फिटनेस पर काम किया है, वह काबिल ए तारीफ है.

एक्शन से भरपूर फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान की दमदार फिटनेस ने हर किसी का ध्यान खींचा है. 57 साल की उम्र में किस तरीके से शाहरुख खान ने खुद की बॉडी को मेंटेन किया है, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. साथ ही किंग खान के सिक्स पैक एब्स की तस्वीरों ने भी फैंस के दिलों आसानी से जीता है.

यह भी पढे –

जानिए,पान के पत्ते खाने के हैं कई लाभ, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *