अगर कभी छोड़नी पड़ी एक्टिंग तो बिजनेस करेंगे शाहरुख खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस कड़ी में वह कतर में आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पहुंच गए और फिल्म पठान का जमकर प्रमोशन किया.

एक्टिंग छोड़नी पड़ी तो क्या करेंगे शाहरुख खान?

फीफा फाइनल से पहले शाहरुख खान ने बात करते हुए बताया कि उन्होंने देश में आई कोरोना महामारी के दौरान खाना बनाना सीखा था और वह इटैलियन फूड बनाने में माहिर हो चुके हैं. शाहरुख ने मस्ती-मजाक में ये भी बताया कि अगर उन्हें कभी एक्टिंग छोड़नी पड़ी, तो वह किस तरह के बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

इस बिजनेस में किस्मत आजमाएंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान ने कहा, ‘मैंने कोविड के दौरान खाना बनाना सीखा. मैं Italian बहुत अच्छा बनाता हूं. कभी फिल्मों से हटकर कुछ बिजनेस करना पड़े, तो पठान कैटरिंग, बाजीगर बेकरी और दिल वाले दुल्हनिया स्वीट शॉप खोल सकता हूं.

शाहरुख खान की फिल्में

गौरतलब है कि शाहरुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख खान के पास ‘डंकी’ (Dunki) फिल्म है, जिसमें उनकी जोड़ी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ दिखाई देगी. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. वहीं, उनकी नई फिल्म जवान का ऐलान कुछ समय पहले किया गया है, जिसका निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एटली कर रहे हैं.

यह भी पढे –

सर्दियों में आप भी है मूंग दाल खाने के शौकीन, तो जान लें एक बार इसके नुकसान के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *