Shah Rukh ने Deepika Padukone के लिए भरी महफिल में गाया रोमांटिक गाना

फिल्म ‘पठान’ मेगा ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. देश ही नहीं विदेशों में भी फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं सोमवार को ‘पठान’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए किंग खान सहित पूरी स्टार कास्ट मीडिया से रूबरू हुई. ‘पठान’ की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म, बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड और कई और चीजों पर खुलकर बात की.

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी. उनका पहला सीन ‘आंखों में तेरी’ गाना था. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब दीपिका ने गाना गाना शुरू किया तो शाहरुख ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. इस दौरान सुपरस्टार ने दीपिका के लिए आंखों में तेरी गाना गाया.

शाहरुख ने जॉन और सिद्धार्थ को इंट्रोड्यूस करने के लिए भी गाना गाया. उन्होंने जॉन के लिए धूम मचाले और डायरेक्टर के लिए सलाम नमस्ते गाया.

शाहरुख खान ने ‘पठान’ से चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. वहीं इतने लंबे समय तक स्क्रीन से दूर रहने के बारे में बोलते हुए, सुपरस्टार ने कहा कि उन्होंने पिछले चार साल अपने बच्चों को बड़ा होते हुए देखा. इस दौरान उन्होंने खाना बनाना भी सीखा. एक्टर ने कहा, “मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला, मैंने उन्हें बढ़ते हुए देखा. साथ ही मेरी पिछली फिल्म नहीं चली थी, इसलिए मैंने पहले ही दूसरे प्रोफेशन के बारे में सोच लिया था.

बता दें कि ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है।. फिल्म ने अपने एक्सटेंडेड वीकेंड में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 542 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है.

यह भी पढे –

इंडिया में ही नहीं, फ्रेंच न्यूज चैनल पर भी सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘पठान’ का है जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *