शाहरुख ने कहा कि उनकी एक्शन फिल्म पठान और रोमांटिक फिल्म डीडीएलजे के बीच चल रहा है कॉम्पिटिशन

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान अब अपनी बेहतरीन फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देखने के लिए कतई तैयार नहीं हैं. वह खुद भी पठान देखने के इच्छुक हैं और दूसरों से भी इसी फिल्म को देखने की गुहार लगा रहे हैं.

गौरतलब है कि शाहरुख खान को करीब 30 साल इंतजार करने के बाद एक्शन हीरो का किरदार मिला. वहीं, साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है. इस बीच यशराज फिल्म्स ने बड़ा ऐलान किया.

यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर डीडीएलजे को दोबारा रिलीज करने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, ‘दो अलग-अलग युगों की ब्लॉकबस्टर डीडीएलजे और पठान अब एक ही जगह मौजूद हैं. इस वैलेंटाइंस वीक में आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में डीडीएलजे भी देख सकते हैं.’

शाहरुख खान ने इस ट्वीट पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘अरे यार इतनी मुश्किल से एक्शन हीरो बना. और तुम लोग राज को वापस ला रहे हो. उफ्फ… यह कॉम्पिटिशन तो मुझे मार ही डालेगा.

यशराज फिल्म्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, देश के 37 प्रमुख शहरों के सिनेमाघरों में 10 फरवरी को डीडीएलजे री-रिलीज की गई. इनमें पुणे, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, फरीदाबाद, लखनऊ, देहरादून, चंडीगढ़, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, वेल्लोर और त्रिवेंद्रम आदि शामिल हैं.

बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देश की सबसे ज्यादा दिन तक चलने वाली फिल्म है. 1995 से अब तक मुंबई के मराठा मंदिर में इस फिल्म की स्क्रीनिंग जारी है. आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और मंदिरा बेदी ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.

उधर, 25 जनवरी 2023 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई पठान लगातार धूम मचा रही है. यह फिल्म दुनियाभर में करीब 900 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं, भारत में इसकी कमाई 558 करोड़ रुपये हो गई है.

यह भी पढे –

जानिए,स्मोकिंग न करने वालों को भी कैसे हो जाता है फेफड़े का कैंसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *