1000 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश और विदेशों में ये फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ‘पठान’ जिस स्पीड से कमाई कर रही है, उस हिसाब से ये फिल्म आने वाले कुछ दिनों में 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

शाहरुख खान की फिल्म पठान का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 970 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, भारत में ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. ‘पठान’ ने बुधवार को 3.60 करोड़ रुपये की कमाई की. इंडिया में ये फिल्म ने 484 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और इसके डबिंग वर्जन की कमाई 17.60 करोड़ रुपये हो चुकी है.

‘पठान’ यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी में ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. इस मूवी में शाहरुख खान रॉ एजेंट का रोल निभाया है और उनके एक्शन अवतार को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. पठान में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और आशुतोष राणा जैसे सितारों ने काम किया है.

गौरतलब है कि इस शाहरुख खान की पठान के बाद दो और फिल्में रिलीज होंगी जिसमें जवान और डंकी शामिल हैं. जवान फिल्म से शाहरुख खान का लुक सामने आ चुका है जो काफी दिलचस्प है. इसका निर्देशन एटली कर रहे हैं. वहीं, डंकी के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं जो बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढे –

पपीता पेट के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी बहुत काम की चीज है,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *