अंबानी परिवार के इवेंट में पान खाते हुए दिखे Shah Rukh Khan,देखिये

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के लॉन्च इवेंट में जमकर समा बांधा. अपने लुक और डांस परफॉर्मेंस से किंग खान ने सबका दिल जीत लिया है. अंबानी परिवार के इस खास प्रोग्राम में पहुंचे हॉलीवुड स्टार्स भी शाहरुख के साथ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ इवेंट में जर्मन फैशन ब्लॉगर और मॉडल कैरोलाइन डौर ने भी शिरकत की थी. अब उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

कैरोलाइन डौर के पोस्ट में सबसे आखिर के वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथ शाहरुख खान दिख रहे हैं, जो पान खा रहे हैं. इस वीडियो पर किंग खान के फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ओएमजी शायद आपको पता नहीं है कि आपके बगल मे खड़ा शख्स कौन है’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ’.

शाहरुख खान ने ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के लॉन्च इवेंट से अपने डांस परफॉर्मेंस से धूम मचा दी है. उन्होंने फिल्म पठान के टाइटल सॉन्ग में धमाकेदार डांस किया था. वहीं, वरुण धवन और रणवीर सिंह ने भी उनका साथ दिया था. मालूम हो कि शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

गौरतलब है कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान जून के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख खान के पास डंकी फिल्म है, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं.

यह भी पढे –

कद्दू के बीजों को फेंकने की कभी ना करें गलती, इसको खाने से मिलेंगे ये फायदे,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *