Rinku Singh की तूफानी पारी पर Shah Rukh Khan ने ऐसे किया रिएक्ट,देखिये

रविवार को आईपीएल सीजन 16 में कोलाकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गुजरात टायटंस को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मात दे दी है. केकेआर की जीत के हीरो बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने जीटी के बॉलर यश दयाल के मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. केकेआर की इस शानदार जीत से टीम के मालिक शाहरुख खान काफी खुश हैं और उन्होंने टीम के साथ के साथ रिंकू सिंह के लिए बड़ी बात लिखी है.

अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत को लेकर शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में किंग खान ने फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर में अपनी जगह रिंकू सिंह के फोटो को शामिल रखा है. इसके साथ ही कैप्शन में शाहरुख ने लिखा है कि-

‘झूमे जो रिंकू माय बेबी, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर तुम लोग काफी शानदार हो. और हां हमेशा याद रखें की भरोसा सबसे बड़ी चीज होती है. मुबारक को कोलकाता नाइट राइडर्स.’ इस तरह से शाहरुख खान ने केकेआर की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है.

गुजरात टायटंस से मुकाबले से कुछ दिन पहले आईपीएल में कोलकाता नाइड राइडर्स ने ईडन गार्डन पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मुकाबला खेला था. इस मैच को देखने के लिए शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन में मौजूद रहे और अपनी टीम केकेआर की आरसीबी पर मिली शानदार जीत के गवाह बने. इस दौरान सोशल मीडिया पर किंग खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.

यह भी पढे –

मलाइका अरोड़ा के गाने ‘Tera Ki Khayal’ ने अर्जुन कपूर को भी किया दीवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *