शाहरुख खान ने चार साल के ब्रेक के बाद इस साल की शुरुआत में ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर ब्लॉक बस्टर कमबैक किया था. फैंस ने शाहरुख की वापसी और एक्शन-थ्रिलर पठान को 70 मिमी स्क्रीन पर खूब सेलिब्रेट किया. फिल्म ने न केवल घरेलू बाजार में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सिनेमाघरों में भी जबरदस्त परफॉर्म किया. कमाई की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 1050.3 करोड़ रुपये कमाए.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ को 270 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था और फिल्म से प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म्स ने कुल 333 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने मेकर्स से अपनी रेग्यूलर फीस नहीं ली और इसके बजाय फिल्म द्वारा कमाए कुल लाभ का 60 प्रतिशत हिस्सा ले लिया. इसलिए पठान से उनकी कमाई लगभग 200 करोड़ रुपये हो गई.
दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करते हुए ‘पठान’ ने सभी भाषाओं में 543.22 करोड़ रुपये का नेट लाइफटाइम कलेक्शन किया.फिल्म ने अपने सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स को भी 150 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में बेच दिया.. 30 करोड़ म्यूजिक राइट्स और सब्सिडी से आए.
अपनी रिलीज़ से पहले ‘पठान’ को शाहरुख खान के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ी उम्मीद माना जा रहा था जो महामारी से उबरने में कठिनाइयों का सामना कर रही थी. साल 2020 और 2021 में फिल्मों की असफलताओं की वजह से फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. ‘दृश्यम 2’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी कुछ फिल्मों के अलावा कई हिंदी फिल्में बॉक्स पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं.
यह भी पढे –
जानिए कैसे आप दालचीनी से सिर्फ जायका ही नहीं चेहरे को भी चमका सकते हैं