मजेदार जोक्स: शादी के समय सात फेरे

पप्पू- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त
तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी।
पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डाक्टर ने कहा- आपके पति को अच्छा खाना दो, हमेशा खुश रखो,
घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,
फालतू की फरमाइशें करके उनकी टेंशन मत बढ़ाओ
ये छह महीने में ठीक हो जाएंगे।
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा- क्या कहा डॉक्टर साहब ने ?
पत्नी ने शांति से कहा- डाक्टर ने जवाब दे दिया है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना।
पिंटू- पत्नी को मायके जाने से रोकना।
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *