बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई ‘सेल्फी’ मगर अक्षय कुमार की गरम रही जेब

अक्षय कुमार एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करते हैं. एक्टर लगातार फैंस के बीच अपने फिल्मों के जरिए अपनी मौजूदगी का अहसार दिलाते हैं. लेकिन अक्षय की हालिया सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं. पिछले साल से अक्षय की लगातार 6 फिल्में फ्लॉप रही हैं. सवाल उठता है कि विफलता का कारण क्या है. ‘सेल्फी’ के प्रमोशनल इवेंट में अभिनेता ने माना, “अपनी मां के निधन के बाद से उनका बुरा समय चल रहा है.”

अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हुई थी. हालांकि, दो दिन में ही इसका सूपड़ा साफ हो गया है, लेकिन इस बार भी अक्षय ने सफलता का मुंह नहीं देखा. फिल्म ने पहले दो दिनों में 5 करोड़ की कमाई की. सूत्रों के मुताबिक फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए था.

आमतौर पर, अक्षय अपनी फिल्मों के लिए 50 से 100 करोड़ रुपये है. लेकिन फिल्म ‘सेल्फी’ के लिए उन्होंने अपनी फीस घटाकर 35 करोड़ कर दी. इस फिल्म के लिए इमरान हाशमी को 7 करोड़ रुपये मिले थे. वे फिल्म में आरटीओ ऑफिसर के रोल में नजर आए थे.

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े यह नहीं बता सकते कि कोई फिल्म अच्छी है या नहीं क्या बॉक्स ऑफिस के आंकड़े ही किसी ‘सफल’ फिल्म का पैमाना होते हैं?

डायना पेंटी कई सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें 75 लाख रुपए मिले थे. नुसरत भरूचा फिल्म में इमरान हाशमी की पत्नी के रोल में नजर आई थीं. उन्हें कई फिल्मों में देखा गया है. नुसरत की कोई और फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जितनी सफल नहीं रही. उन्हें करीब 4 करोड़ रुपए मिले.

यह भी पढे –

सुबह उठकर खाएं यह स्वादिष्ट फल,शरीर में जमा कोलेस्ट्रॉल निकल जाएगा बाहर,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *