मजेदार जोक्स: सेल्फ कंट्रोल तो कोई तुमसे सीखे

पिंटू (पत्नी से)- सेल्फ कंट्रोल तो कोई तुमसे सीखे…. मानना पड़ेगा…!
पत्नी (खुशी और गर्व के साथ)- वो तो है… पर किस बात पर?
पिंटू- शरीर में इतनी ‘शुगर’ है,
पर मजाल है कभी जुबान पर आने दी हो…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक दोस्त शायरी सुना रहा था…
उनकी गली से गुजरा, तो चौबारा नजर आया…!
दूसरा दोस्त- वाह वाह… वाह वाह….
पहला दोस्त- उनकी गली से गुजरा, तो चौबारा नजर आया…
उनकी मां ने देखा तो बोली- हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं…
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी…?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है…?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने
आपके पति को बेची है…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तेरा नाम क्या है लड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *