कवि को नए-नए जूते पहने देखकर पड़ोसी ने पूछा-‘क्या बात है भाई,
आज तो आपने नया जूता पहना है। लाटरी निकल आई है क्या?‘
‘ऐसा ही समझ लो भाई, बरसो से कवि सम्मेलनो में जा रहा हूं, लेकिन
आज पहली बार किसी श्रोता ने दोनो पैर के जूतो से मारा है।‘ कवि ने
खुश होकर कहा।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पहली पड़ोसन (दूसरी पड़ोसन से)- कल तुम्हारे कुत्ते ने मेरी सास के पैर
में काट लिया।
दूसरी पड़ोसन (पहली पड़ोसन से)- माफ करना कुत्ता है। उससे गलती हो
गयी, मैं हर्जाना देने के लिए तैयार हूं। बोल क्या दूं?
पहली (दूसरी पड़ोसन से)- हरजाने की बात कौन कर रहा है। मैं तो यह
पूछने आई थी कि उसे आप बेच सके तो कितने में बेचेगी?😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
अदालत में सरकारी वकील ने कहा- मी लॉर्ड, अपराधी पर इल्जाम है कि
उसने अपनी पत्नी को चिड़ियाघर के गहरे तालाब में धक्का दे दिया,
जिसकी वजह से पत्नी को मगरमच्छ खा गया।
जज ने गरज कर कहा- क्या अपराधी यह बात नहीं जानता था कि
चिड़ियाघर में जानवरो को कुछ खिलाना मना है?😜😂😂😂😛🤣