मजेदार जोक्स: चिंटू के हाथ में नया फोन देखकर

चिंटू के हाथ में नया फोन देखकर पिंटू बोला: नया फोन कब खरीदा?
चिंटू : नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!
पिंटू : गर्लफ्रेंड का फोन क्यूँ ले आया?
चिंटू :रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते..! आज मौका मिला, तो उठा लाया!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
चिंटू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है
घोर सन्नाटा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: उठो जी, नास्ता बनाने जाओ…!
.
सन्ता ग़ुस्से से उठा व पत्नी से कहा कि वकील के पास तुमसे तलाक लेने जा रहा हूँ…!
.
थोड़ी देर बाद संता वापस घर आया और सब्जी काटने लग गया…!
.
पत्नी: क्या हुआ…?
.
सन्ता: कुछ नहीं वकील साहब बर्तन साफ़ कर रहे थे…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *