विज्ञानं के टीचर ने चिंटू से पूछा
एलोवीरा क्या होता है ?
चिंटू – सर पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को ‘व्हिस्की’ का पेग बना के
देता है
तो केहता है..’ए लो वीरा’ !…😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
चिंटू अपने ससुराल में गुरुजी का
प्रवचन सुनने गया!
गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता
है, वह अपना हाथ ऊपर करें!
चिंटू की बीवी और सास ने हाथ
ऊपर उठाया !
गुरूजी ने चिंटू जी से पूछा, ‘क्या तुम
स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”
चिंटू, गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो
यही पर स्वर्ग हो जायेगा…
गुरूजी अपने चेलों से बोले “इस ज्ञानी
पुरूष को अपनी टीम में शामिल करो।😜😂😂😂😛🤣