आंखों की चमक आपके चेहरे के लिए जरुरी हो जाती है. लेकिन कई लोगों की आंखों के नीचे के काले घेरे उनकी आंखों की खूबसूरती पर दाग जैसे नजर आते हैं. ज्यादातर काले घेरे थकान, नींद न पूरी होने पर या फिर उम्र बढ़ने के साथ दिखने लगते है, आपको ये ध्यान देने की जरुरत है कि आप अपनी आंखों पर डार्क सर्कल न होने दें और जिद्दी काले घेरे आपकी आंखों पर हो गए है तो इनको आप समय रहते हटा लीजिए. कई महिलाएं मेकअप के सहारे ही डार्क सर्कल को छिपा लेतीं है, लेकिन यह तरीका एक दम गलत है.
दूध का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए तो फायदेमंद रहता ही है. लेकिन अगर आप दूध का इस्तेमाल स्किन के लिए भी करेंगी तो ये काफी परेशानियों का हल निकालने के लिए फायदेमंद रहेगा. आंखों के काले घेरे को हटाने आपके लिए दूध बेस्ट साबित हो सकता हैं. बस आपको थोड़ा- सा दूध लेकर कॉटन से काले घेरे पर लगाना है और 20 मिनट तक लगाकार छोड़ देना है, बाद में आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को वॉश कर लें, ये उपाय जल्द ही आपको डार्क सर्कल से छुटकारा दिला सकता है.
बादाम खाने में जितना अच्छा रहता है, इतना ही इसके तेल के भी कई चमत्कारिक फायदे होते है. बस काले घेरे को दूर करने के लिए आपको बादाम के तेल में ठंडे दूध को मिलाकर आप लगा सकते हैं. इसके लिए दूध और तेल को मिलाकर आप कॉटन की मदद से इसे लगा सकतीं है. इस मिश्रण को आप 20 मिनट तक लगाकर ऐसे ही छोड़ दे. बाद में साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें. आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए बादाम का तेल आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.
यह भी पढे –
कामयाबी के बाद भी Rani Chatterjee के दिल में आज भी गूंजता है तन्हाई का शोर