मजेदार जोक्स: Exam के 4 दिन पहले सिलेबस देखा

Exam के 4 दिन पहले सिलेबस देखा तो याद आया ,
कुछ तो हुआ है , कुछ हो गया है ,
Exam के दिन पेपर देख कर याद आया ,
सब कुछ अलग है सब कुछ नया है .😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
परीक्षा का रिजल्ट आया और राजू फ़ैल हो गया !
देख उस लड़की को वो तेरी क्लास में ही पढ़ती है उसने टॉप किया है !
राजू :मुझे और ग़ुस्सा मत दिलाओ उस लड़की को देख-देख कर तो में फेल हुआ हु !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
बुक खुलती है , Exam का शमा होता है ,
ऐसे मौसम में ही तो दिमाग तबाह होता है ,
बुक की बातें दिमाग तक नहीं आती ,
फ़साना तो मार्कशीट से बयां होता है!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू का पिता अपने राजू को बेदम मार रहा था…
पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
राजू का पिता: कल सुबह इसका परीक्षा का रिजल्ट आनेवाला है…
भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
रात को मेरी बुक्स मुझे देखती रही !
नींद मुझे अपनी और खींचती रही !
नींद का झोखा मेरे मन को मोह गया !
एक बार फिर ये जीनियस बिना पढ़े ही सो गया !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अभी तो Exam का साया है ,
Exam के दिनों में सुख किसने पाया है ,
दुनियाँ वाले कहते हैं अच्छे नंबर लो ,
पर इन्हें कौन समझाये ये तो मोह माया है .😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अरे हाथी भैया तुम्हारी उम्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *