मजेदार जोक्स: मुझे उस लड़की से बचाओ

लड़का : यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त : क्यों?
पप्पू : जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
साली ‘चाकू’ लेके पीछे पड़ गयी है !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गधा: यार मालिक बहुत मारते है?
कुत्ता: घर छोड़ दे?
गधा: नही यार! वो हमेशा बेटी से बोलता है,
तेरी शादी गधे से कर दुंगा.
बस इसी उम्मीद में बैठा हु !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

१ छोटा बच्चा रोड पर पोट्टी कर रहा था,
पुलिस ने उसे पकड़ लिया,
जब उसे ले जाने लगे तो बच्चा बोला,
ओ कानून के रखवालो,
सबूत तो ऊठा लो.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

किसी लड़की को छेड़ो,
ऊसका हाथ पकड़ो,
अगर वो थप्पड़ मारे,
तो कहो :
तुम पहले इम्तिहान में पास हो गई.
मुझे ऐसी ही शरीफ लड़की चाहिए थी !😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चिंटू पब्लिक टाय्लेट में बैठा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *