नए अंदाज में ‘Savdhaan India’ फिर करेगा धमाकेदार वापसी

देशभर के लोगों को क्राइम शो सावधान इंडिया को लेकर एक अलग ही क्रेज रहता है. इस शो में ना सिर्फ क्राइम के बारे में बताया जाता है बल्कि केस की तहत तक पुलिस कैसे पहुंचती हैं ये सब भी विस्तार से दिखाया जाता है. अब एक फिर से नई थीम के साथ यह शो टीवी पर वापसी करने वाला है. नए सीजन में एक्टर सुशांत सिंह इस पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है.

नए अंदाज में ‘सावधान इंडिया’ फिर करेगा धमाकेदार वापसी

सावधान इंडिया शो 2012 से लोगों को एक जागरुकता के बारे में दर्शकों को संदेश देता आया है. एक्टर और शो के मेकर्स का कहना है कि इस शो का मकसद आपराधिक गतिविधियां कम करना और लोगों को जागरूक करना है. बता दें कि ‘सावधान इंडिया’ का नया सीजन स्टार भारत पर आएगा. इस सीजन को एक नया थीम दिया गया है, जिसका नाम ‘क्रिमिनल डिकोडेड’ है.

ऐसी होगी इस बार की थीम

वास्तविक जीवन की आपराधिक कहानियों के लिए प्रसिद्ध यह शो धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन के बारे में सुशांत सिंह कहते हैं, ‘खबरों में आजकल हम जो अपराध की कहानियां देखते हैं, वे आपको झकझोर कर रख सकती हैं.

‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन के बारे में सुशांत सिंह ने कही ये बात

आगे सुशांत सिंह कहते हैं- जो घटनाएं कभी सालों में एक बार सुनने को मिलती थीं वे अब दुर्भाग्य से हमारे समाज में लगातार होने वाली घटनाएं बन गई हैं’. इसीलिए लोगों को सच्चाई दिखानी जरूरी है. साथ ही जागरुक करना जरूरी है कि देश में कहां किस तरह का क्राइम हो रहा है. इस शो को देखने के बाद लोग जागरुक भी रहें.

यह भी पढे –

बेबाक अंदाज के चलते कई विवादों में फंस चुकीं टीवी की ‘अंगूरी भाभी’ यानि Shilpa Shinde

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *