गायक सर्वेश सिंह, गायिका शिल्पी राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना ‘मेहरी के सारा सुख चाही’ रिलीज हो गया है। गाना मेहरी के सारा सुख चाही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव की शादी सर्वेश सिंह से तय होती है लेकिन किसी कारणवश शादी टूट जाती है। फिर सर्वेश की शादी कहीं और तय होने लगती है तो माही श्रीवास्तव हीरो पुक मोटर बाईक से पिंक कलर के लहंगा चोली पहने अक्ट्रेक्टिव लुक में एंट्री करती हुई दिख रही हैं, उनके पीछे सहेलियों की फौज भी आ रही है। वह सर्वेश के पास आती है और कहती है कि ‘ठुकरा के देखवनी ना छोड़ा, बनल रिश्ता के जनि अब तोड़ा, कवन कमी बा हमरा में बालम, बिन बतवले मुँहवा ना मोड़ा… चाहत ताड़s खुश रहल जिनगी में दुख चाही… तो सर्वेश सिंह कहते हैं कि ‘फर्ज में ना कवनो चूक चाही, मेहरी के सारा सुख चाही…’
मेहरी के सारा सुख चाही गाने को सर्वेश सिंह और शिल्पी राज ने गाया है।वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सांग ‘मेहरी के सारा सुख चाही’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के गीतकार पवन राजा हैं। संगीतकार राज गाजीपुरी हैं। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
– एजेंसी