सरगम कौशल ने जीता ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ताज, पिंक कलर के गाउन में दिखीं गॉर्जियस

21 साल बाद भारत ने ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ताज अपने सिर पर सजा लिया है. भारत की सुंदरी सरगम कौशल ने ये खिताब अपने नाम किया है. लास वेगास में आयोजित हुआ ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ पीजेंट में 63 देशों से आईं खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ सरगम कौशल ने ये खिताब जीता. उनकी इस जीत से भारत का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है.

सरगम कौशल बनीं ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’

सरगम कौशल ने इस मोमेंट की झलक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो में जब ‘मिसेज वर्ल्ड’ का नाम अनाउंस होता है, तो अपना नाम सुनकर सरगम शॉक रह जाती हैं. खिताब लेते वक्त उनके आंखों में आंसू आ जाते हैं. इमोशनल मोमेंट की झलक शेयर करते हुए सरगम ने कैप्शन में लिखा, “लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद हमारे पास ताज वापस आया है!”

चर्चा में गॉर्जियस लुक

इस दौरान सरगम कौशल ने ब्लश पिंक कलर का लॉन्ग गाउन पहना था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को डायमंड इयररिंग्स से पूरा किया था. ग्लॉसी न्यूड मेकअप में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

कौन हैं ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ सरगम कौशल?

सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. उन्होंने इंगलिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वह बतौर टीचर विशाखापट्टनम के एक स्कूल में भी काम कर चुकी हैं. बाद में एक्ट्रेस ने टीचर के प्रोफेशन को छोड़ मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य मनोहर शर्मा से शादी की है.

21 साल पहले कौन थीं मिसेज वर्ल्ड?

लंबे इंतजार के बाद भारत में ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब आया है. 21 साल पहले 2001 में डॉ अदिति गोवित्रीकर (Dr Aditi Govitrikar) ने इसका ताज अपने सिर सजाया था. इस साल वह ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ की जज के रूप में नजर आईं थीं.

यह भी पढे –

सर्दियों में आप भी है मूंग दाल खाने के शौकीन, तो जान लें एक बार इसके नुकसान के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *