क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के 52वें जन्मदिन पर जहां देशभर से शुभकामनाओं का तांता लगा रहा, वहीं उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने इस मौके को बेहद भावुक अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। एक बेटी का अपने पिता के लिए जो खास और गहरा रिश्ता होता है, वही रिश्ता सारा और सचिन के बीच भी झलकता है।
👨👧 सारा का भावुक इंस्टा पोस्ट – पापा सचिन के नाम
सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ पुरानी और नई तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा:
“वो इंसान जिसने मुझे सिखाया किसी से डरना नहीं है, बल्कि सबकी इज्जत करनी है। वो इंसान जो टूटी बाजुओं और तमाम इंजरी के बावजूद मुझे गोद में उठाते थे। वो इंसान जो मेरे फोटोशूट की भी अहम कड़ी रहे हैं। और सबसे बड़ी बात – वो इंसान जिसने मुझे सिखाया कि लाइफ में हंसना, मस्ती करना और उसे खुलकर जीना कितना ज़रूरी है।
मेरे लिए वो मेरे ‘बाबा’ हैं। हैप्पी बर्थडे बाबा!”
इस पोस्ट में सारा की भावनाएं झलकती हैं। उन्होंने न सिर्फ अपने पापा के प्रति प्यार जताया, बल्कि उनके जीवन से जुड़ी अहम सीखों को भी साझा किया।
🎉 बर्थडे पार्टी की तैयारियों में जुटीं सारा
ऐसा माना जा रहा है कि सारा ने पापा के बर्थडे को यादगार बनाने की खास तैयारी भी की है। सोशल मीडिया पर भावनाएं साझा करने के बाद वो अब इस दिन को सेलिब्रेट करने की तैयारियों में लगी हैं।
🤝 पापा के काम में देने लगीं साथ
सारा अब सिर्फ बेटी नहीं, बल्कि सचिन के काम में भी उनका साथ देने लगी हैं। उन्होंने हाल ही में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली है। यानी पर्सनल से प्रोफेशनल तक, सारा अपने पापा के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।
🧡 पहले अर्जुन ने भी दी थी बधाई
सारा से पहले उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर ने भी सचिन को बर्थडे विश किया था। हालांकि अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में केवल “Happy Birthday” लिखकर एक सिंपल विश किया, जबकि सारा का अंदाज़ काफी इमोशनल और दिल छू लेने वाला रहा।
यह भी पढ़ें:
सेहतमंद थायराइड के लिए ये फल हैं रामबाण, अभी से खाना शुरू करें