Sapna Choudhary ने उठा लिया था आत्महत्या का कदम, जानिए हरियाणवी डांसर से जुड़ा सबसे दर्दनाक विवाद

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी आज टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है. सपना ने रीजनल सिनेमा से लेकर मेनस्ट्रीम सिनेमा में अपनी खास पहचान बना ली है. हरियाणवी डांसर, सिंगर और स्टेज परफॉर्म के तौर पर सपना देशभर में फेमस हैं.

12 साल की उम्र से स्टेज शो करने वाली सपना के नाम कई विवाद भी रहे हैं. एक्ट्रेस ने एक बार ट्रोल और विवादों से तंग आकर जान देने की भी कोशिश की थी. हरियाणा, यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान महाराष्ट्र तक में आज सपना चौधरी के लाखों फैंस हैं लेकिन एक जमाने में एक्ट्रेस ने आत्महत्या का कदम उठा लिया था. सपना की जिंदगी में ये सबसे दर्दनाक समय था.

बात साल 2016 की है जब डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. उन्होंने जहर खाक लिया था. सपना के सुसाइड की खबर से देशभर में सनसनी मच गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब सपना को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों ने हरियाणवी डांसर की जान बचा ली थी.

सपना चौधरी सुसाइड विवाद की बात करें तो ये मामला गुड़गांव में हरियाणवी डांसर की एक परफॉर्मेंस के बाद हुआ था. इस दौरान सपना के एक गाने पर विवाद खड़ा हो गया था. उनपर आरोप लगे थे कि यह गाना जातिवाद को बढ़ावा देता है. सपना के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई थी. विवाद के बाद सपना चौधरी का नाम खराब हुआ था. बदनामी और कानूनी पचड़े के डर से सपना ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. सपना का सुसाइड नोट भी खूब वायरल हुआ था.

सपना ने ‘बिग बॉस 11’ में इस घटना का जिक्र किया था. उन्होंने यह भी बताया कि, इस घटना से उन्हें यह सीख मिली कि लोगों की कही बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. बाद में सपना को अपने किए पर पछतावा हुआ था.

यह भी पढे –

जानिए,दूध के साथ कभी न खाएं ये 4 चीजें, शरीर को हो सकते हैं कई नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *