एक यूजर के कमेंट पर भड़कीं सपना चौधरी

सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम ही नहीं बल्कि देश भर की शान बन चुकी हैं. सपना चौधरी ने अपने करियर में कड़ी मशक्कत करते हुए अपने परिवार वालों की जिम्मेदारी तो कंधों पर उठाई ही साथ ही साथ अपने हर ख्वाबों को बुलंदियों तक पहुंचाया. सपना चौधरी को बहुत कम ही बार अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते देखा गया है लेकिन जब-जब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र किया है, तब-तब लाखों लोग उनसे मोटिवेट हुए हैं.

सपना चौधरी की बातों को सुन लाखों लोग उनसे मोटिवेट हुए, लेकिन कुछ लोग हमेशा ऐसे होते हैं जो सपना चौधरी को किसी ना किसी वजह से टारगेट करते नजर आते हैं. सपना चौधरी की वीडियो पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, लेकिन सपना चौधरी को ट्रोल करना इतना भी आसान काम नहीं है.

इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ, जब ट्रोलर की बकवास बातें सपना चौधरी ने पढ़ी तो सपना चौधरी ने उसको बुरी तरह लताड़ डाला… दरअसल वीडियो में सपना चौधरी कह रही थी कि हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा दौर जरूर आता है, जब वह गिरता है , उठता है फिर समझता है फिर गिरता और उठता है. मेरी जिंदगी भी ऐसी ही कुछ रही है. ऐसे में एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि नचनिया ज्ञान क्या दे रही है.

जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा -हाँ बिल्कुल सही बात बोली ओर उससे भी कमाल की बात है के तू ठाली आदमी कोई काम काज नहीं ज्ञान तो तेरे जैसे को समझ आएगा नहीं, तो बेटा यहाँ बकवास ना कर कोई काम काज ढूँढ ओर वहां दिमाग लगा, तेरे काम आएगा… सपना चौधरी ने जिस तरह उस ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया दर्शकों को उनका यह अंदाज खूब पसंद आया.

यह भी पढे –

सांसों की घरघराहट स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकती है,इन तरीकों से पाएं तुरंत राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *