अध्यापक :- संतोष आम खाता हैं
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
.
मोनू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया :-
Satisfaction is General Account!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
मास्टर :- कल स्कुल क्यूँ नहीं आये?
मोनू :- गल्फ्रेंड से मिलने गया था
मास्टर :- किस लिये ?
मोनू :- YES SIR
मास्टर :- मैंने पूछा किस लिये?
मोनू:- लिये सर बहुत लिये!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर :- कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
मोनू :- सर, हाथी।
टीचर :- नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
मोनू:- दाउद के गैंग में शूटर है।
टीचर :- शाबाश। लिखो बच्चो हाथी।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।
मोनू : नहीं पीएंगे।
टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
मोनू : नहीं करेंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
मोनू : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
मोनू : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक रफ-टफ शक्लोसूरत वाला नौजवान बस की कतार तोडकर जब बस
में चढने की कोशिश करने लगा तो कंडक्टर ने टोका – ‘ऐ भाई, चल पीछे
लाइन में खड़ा हो जा !
नौजवान ने गरजकर कहा – ‘लाइन में खड़े हो जाओ तुम। मैं तो ऐसे ही
चढूँगा।
कंडक्टर ने पूछा – ‘क्यों भाई, तू क्या लाट साहब का बच्चा है?
नौजवान ने सीना फुलाकर कहा – ‘ओए ! शेर का बच्चा हूँ मैं, शेर का
बच्चा ।
कंडक्टर ने प्रेम से कहा – ‘हाँ भाई लगता तो है पर एक बात तो बता ।
तेरी मम्मी चिडियाघर गई थी? या शेर तेरे घर आया था। ऐं?😜😂😂😂😛🤣