संता : सुना है आपकी मुस्कान बड़ी कातिल है
आपकी मुस्कुराहट पर हर कोई मरता है
रेखा : लोग तो यही कहते हैं
रेखा : तो एक दिन टाइम निकालकर घर चली आना
एक चूहे ने बड़ा परेशान करके रखा है😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ ???
चिंटू पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है ???
चिंटू: बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक
होने पर सीधे अकाऊंट में आएंगे !!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
संता और रेखा में लड़ाई हो गई
रेखा🙇♀️रूठकर मायके चली गई
बेचारे संता ने फोन किया…
संता – जानू मुझे माफ कर दो
वापस आ जाओ ना
पत्नी – पहले जरा किचन से एक ग्लास लाओ
और उसे जमीन पर पटक दो
संता – पटक दिया
पत्नी – अब जो कांच के टुकड़े हैं,
उनको फिर से जोड़ सकते हो क्या ?
संता – जोड़ने की जरूरत ही नहीं है 🤓डार्लिंग…
ग्लास टूटा ही नहीं है, क्योंकि ग्लास स्टील का था
पत्नी – आप भी बड़े वो हो जी🤷♀️
कल लेने आ जाना😜😂😂😂😛🤣