संजय राउत देशद्रोही और चीन का एजेंट: बासवराज बोम्मई

बेलगावी (एजेंसी/वार्ता): कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने गुरुवार को शिवसेना(यूबीटी) नेता संजय राउत की चीन जैसी एंट्री वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें देशद्रोही और चीन का एजेंट करार दिया। बोम्मई ने कहा “ मैं उसे चीन का एजेंट कहूंगा। संजय राउत चीन का एजेंट है। वह देशद्रोही है। ऐसे व्यक्ति को क्या कहा जाए? क्या उसे देशद्रोही नहीं कहा जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि अगर श्री राउत इस तरह की टिप्पणी करते रहते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जायेगी और अगर वह चीन जैसी एंट्री करते हैं तो भारतीय सैनिकों की तरह जवाबी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा , “ इस तरह की घटिया टिप्पणी करना उनका तरीका हो सकता है, लेकिन हमें परवाह नहीं है। उनकी एक पाई की भी कीमत नहीं है। अगर वह इस तरह की बात करते रहेंगे, तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे। मैंने उनसे कहा है कि अगर आप चीन जैसे आयेंगे , तब हम भारतीय सैनिकों की तरह जवाबी कार्रवाई करेंगे।”

गौरतलब है कि श्री राउत ने बुधवार को कहा था कि हम कर्नाटक में ऐसे घुसेंगे जैसे चीन देश में घुस आया है। उन्होंने दशकों पुराने सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बढ़े तनाव के बीच यह प्रतिक्रियात्मक बयान दिया था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: चित्रकूट में हत्या के मामले में उम्रकैद

Leave a Reply