एक्टर संजय दत्त, आज अपनी माँ, नरगिस दत्त की डेथ एनिवर्सरी के दिन उनकी सिखाये सबक को याद करके भावुक हुए, सोशल मीडिया पर एक खूसूरत का मैसेज लिखा, और बचपन की बहुत ही प्यारी सीफोटो भी शेयर की हैं.
नरगिस दत्त की सादगी की दुनिया आज भी मुरीद है. उनमें इतनी काबिलियत थी कि अकेले दम पर फिल्में हिट करा देती थीं. नरगिस पहली भारतीय महिला कलाकार थी जिन्हे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, साल 1981 में आज ही केदिन यानी 3 मई को नरगिस इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं.
संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी माँ और बहन से साथ एक बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हारी यादआती है, माँ! आपका प्यार और गर्मजोशी हर दिन मेरा मार्गदर्शन करती रहती है, और आपने मुझे जो सबक सिखाया है, उसकेलिए मैं हमेशा आभारी हूं।”
जब नरगिस महज 28 साल की थीं, तब ‘मदर इंडिया’ में राधा का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयरपुरस्कार मिला. इसी फिल्म से नरगिस को उनका जीवनसाथी भी मिला था. दरअसल, फिल्म के सेट पर आग लग गई थी, जिसमें सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर नरगिस को बचाया था. इसके बाद दोनों करीब आते चले गए और शादी कर ली. शादी के बाद नरगिस ने फिल्म जगत को अलविदा कह दिया और परिवार पर ध्यान दिया.
नरगिस को कैंसर था, जिसका पता चलने पर न्यूयॉर्क में इलाज कराया गया. कुछ समय बाद वह भारत लौटीं तो उनकीतबीयत काफी बिगड़ गई और वह कोमा में चली गईं. 3 मई 1981 को उनका निधन हो गया. इसके कुछ दिन बाद संजय दत्तकी डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज हुई, जिसकी एक सीट नरगिस के लिए खाली रखी गई थी.
– एजेंसी/न्यूज़ हेल्पलाइन