टेनिस कोर्ट के बाद अब दिखेगा सानिया मिर्जा का नया अवतार,देखिये

टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने शो ‘बेकाबू’ के प्रमोशन के लिए काफी जोर लगा रही हैं. ये शो कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है और ऑडियंस को इसकी कहानी काफी पसंद आ रही है. शालीन भनोट ने सालों बाद ‘बेकाबू’ से डेली सोप में एंट्री की. वह ईशा सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों जल्द ही पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ भी नजर आएंगे.

जैसा कि आप जानते हैं कि सानिया मिर्जा ने रिटायरमेंट ले ली है. जल्द ही वह एक टीवी शो को प्रमोट करती हुई नजर आएंगे और ये शो कोई और नहीं बल्कि ‘बेकाबू’ होने वाला है. कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा ने जियो सिनेमा पर अपना चैट शो ‘द हैंगआउट’ शुरू किया है. ‘इंडिया फॉरम्स’ के मुताबिक, चैट शो में शालीन भनोट और ईशा सिंह के साथ सानिया मिर्जा ‘बेकाबू’ का प्रमोशन करती हुई नजर आएंगी. तीनों मिलकर शो के बारे में इंट्रेस्टिंग बातें बताकर ऑडियंस को अपनी ओर खींचने की कोशिश करते दिखेंगे.

भारत में क्रिकेट के क्रेज से हर कोई वाकिफ है. इन दिनों आईपीएल मैच चल रहा है, करोड़ों की जनता बड़े एक्साइटमेंट के साथ मैच देखती है, ऐसे में ‘बेकाबू’ के मेकर्स ने फैसला किया कि इसे आईपीएल मैच के दौरान प्रमोट किया जाएगा. दोनों जल्द ही आईपीएल में अपने शो का प्रमोशन करते हुए दिखाई देंगे.

बात करें शालीन भनोट और ईशा सिंह के वर्क फ्रंट की तो एक्टर को आखिरी बार ‘बिग बॉस 16’ में देखा गया था, जबकि ईशा ने इससे पहले ‘सिर्फ तुम’ में विवियन डीसेना के साथ काम किया था. वहीं सानिया मिर्जा ने इसी साल टेनिस से संन्यास ले लिया है.

यह भी पढे –

जानिए,सालभर भी नहीं चला हनी सिंह और Tina Thadani का रिश्ता दोनों का हुआ ब्रेकअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *