स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो की विवादित कंट्रोवर्सी के बाद एक बार फिर वापसी करने का ऐलान कर दिया है। रणवीर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह दोबारा कंटेंट क्रिएशन में लौट रहे हैं और इसे अपना ‘रीबर्थ’ (पुनर्जन्म) बताया।
रिबेल किड (अपूर्वा मखीजा) ने हटाए सभी पोस्ट!
जहां रणवीर और समय वापसी कर चुके हैं, वहीं अपूर्वा मखीजा उर्फ ‘द रिबेल किड’ ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए और किसी को भी फॉलो करना बंद कर दिया। हालांकि, उनके 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स अभी भी बने हुए हैं।
क्या था पूरा विवाद?
फरवरी में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में जज के रूप में शामिल हुईं अपूर्वा मखीजा एक बड़े विवाद में फंस गई थीं। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा अपने माता-पिता को लेकर किए गए विवादित कमेंट के बाद जबरदस्त बैकलैश हुआ। इसके चलते समय रैना को पूरे शो के एपिसोड डिलीट करने पड़े।
इसके बाद, शो से जुड़े कई कॉमेडियंस अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर कानूनी शिकंजे में आ गए। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और रणवीर, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी सहित शो के प्रोड्यूसर्स तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को तलब किया था।
रणवीर ने की वापसी, लेकिन अपूर्वा क्यों हुईं गायब?
जहां रणवीर ने ‘द रणवीर शो’ की वापसी का ऐलान किया है, वहीं अपूर्वा मखीजा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शो के दौरान उनके आपत्तिजनक बयान की वजह से उन्हें भारी ट्रोलिंग और रेप थ्रेट्स तक मिले, जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी पोस्ट हटा दिए और खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या अपूर्वा मखीजा भी सोशल मीडिया पर वापसी करेंगी या फिर विवाद से पूरी तरह किनारा कर लेंगी?
यह भी पढ़ें:
खुजली और डैंड्रफ को कहें अलविदा, अपनाएं यह नेचुरल हेयर मास्क