सिर पर पंख वाली टोपी और कु्र्ता पहने सलमान खान ने शूट किया ‘Bigg Boss 17’

बिग बॉस का 17वां सीजन जल्द ही ऑनएयर होने वाला है. फिलहार मेकर्स इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं फैंस भी बिग बॉस 17 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच सलमान खान ने अपने अपकमिंग शो का प्रोमो भी शूट कर लिया है. दरअसल सलमान खान की बिग बॉस 17 के प्रोमो शूट करने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सलमान खान ने बिग बॉस का प्रोमो किया शूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 17 अक्टूबर 2023 के मीड में ऑनएयर होगा. गौरतलब है कि इस सीजन में इस बार देरी हो सकती है क्योंकि मेकर्स वर्ल्ड कप 2023 से क्लैशन नहीं चाहते हैं. इन सबके बीच मंगलवार को बिग बॉस के सेट से सलमान खान की एक तस्वीर लीक हो गई है. तस्वीर में सलमान खान कव्वाली सिंगर के लुक में नजर आ रहे हैं. उनका ये लुक 70 और 80 के दशक के गानों की याद दिलाएगा जहां कव्वाली गानों में हीरो पंख वाली टोपी पहनते थे।.सुपरस्टार का ये लुक देख फैंस हैरान हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस सीज़न की स्टाइलिंग अलग होने वाली है क्योंकि एक्टर बाल्ड लुक में हैं.

सलमान खान की बिग बॉस 17 के प्रोमो शूट की तस्वीर हो रही वायरल
सुपरस्टार बिग बॉस के प्रोमो शूट करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर कुछ हैंडल्स द्वारा शेयर की गई है. तस्वीर में एक्टर शरबत नारंगी कुर्ता और पायजामा में नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि प्रोमो एक म्यूजिकल जुगलबंदी जैसा होगा.

बिग बॉस 17 की थीम होगी सिंगल वर्सेस कपल्स
बिग बॉस 17 की थीम इस बार सिंगल्स वर्सेस कपल्स होने वाली है. कहा जा रहा है कि अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा कपल्स के तौर पर शो में एंट्री कर सकते हैं. वहीं कंवर ढिल्लों, एलिस कौशिक, सीमा हैदर भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. इनके अलावा करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश, एजाज खान और पवित्रा पुनिया भी मेंटोर के तौर पर शो में नजर आ सकते हैं.

यह भी पढे –

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 21वें दिन भी ‘Gadar 2’ उड़ा रही गर्दा, OMG 2 की हालत अब हुई बेहद खस्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *