Salman Khan ने देखा एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का ये Video, बांधे तारीफों के पुल

आजकल भाईजान कुछ बदले-बदले से हैं. कभी वह अक्षय कुमार पर प्यार लुटाते हैं तो कभी एक्स गर्लफ्रेंड की तारीफें करने लगते हैं. हाल में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iuilia Vantur) की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया है.

सलमान खान ने की यूलिया वंतूर की जमकर तारीफ
सलमान खान ने हाल में रिलीज हुए रैपर हनी सिंह (Honey Singh) और यूलिया वंतूर के गाने ‘याई रे’ की तारीफ की है. भाईजान ने इसे जबरदस्त पार्टी ट्रैक कहते हुए फैंस से गाना देखने की अपील की है. साथ ही एक्टर ने यूलिया को गाने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं.

रहमान के ओरिजनल ट्रैक को किए रिक्रिएट
रैपर यो यो हनी सिंह ने 1990 के दशक की हिट फिल्म ‘रंगीला (Rangeela)’ के सुपरहिट ट्रैक ‘याई रे’ को रीक्रिएट किया है. यह गाना ग्रैमी और ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान (AR Rehman) का पहला हिंदी साउंडट्रैक था. गाने में यूलिया वंतूर (Uilia Vantur) भी नए अवतार में नजर आई हैं. हनी सिंह के रिक्रिएटेड वर्जन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. गाने को कुछ ही घंटों में 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

कैसा है ‘याई रे’ का वीडियो
गाने की बात करें तो ‘याई रे (Yai Re)’ म्यूजिक वीडियो को मिहिर गुलाटी ने डायरेक्ट किया है. गाने में हनी और यूलिया ‘याई रे (Yai Re)’ के हुक-स्टेप पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यूलिया वंतूर ने कहा, जब मैंने पहली बार गाना सुना तो मैं खुद को डांस करने से रोक नहीं पाई. यह गाने की वाइब है, यह एक नई एनर्जी लाती है और आपको खुश महसूस कराती है. ए.आर. रहमान के ओरिजनल सॉन्ग को हनी सिंह ने अपने अंदाज में पार्टी एंथम बना डाला है.

यह भी पढे –

सर्दियों में आप भी है मूंग दाल खाने के शौकीन, तो जान लें एक बार इसके नुकसान के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *