लगातार मिल रही धमकियों से सलमान खान को नहीं है डर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में जेल से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बार एक्टर को धमकी भरा ईमेल मिला था. वहीं सलमान को लगातार मिल रही धमकियों ने उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस को उनकी सुरक्षा को लेकर टेंशन में डाल दिया है.

परिवार के एक करीबी ने खुलासा किया, ‘सलमान धमकी को सबसे ज्यादा लापरवाही से ले रहे हैं या हो सकता है कि वह लापरवाही बरत रहे हैं ताकि उनके पैरेंट्स परेशान ना हो. इस फैमिली के हम-साथ-साथ-है रूल का सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि कोई भी अपने डर को चेहरे पर नहीं दिखाता है. बाहर से सलीम साहब बहुत शांत शांत रहते हैं लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साहब की इस धमकी से रातों की नींद उड़ गई है.”

सलमान के फैमिली फ्रेंड का कहना है कि धमकी के बाद सलमान खान कड़ी सुरक्षा के खिलाफ थे. सलमान को लगता है कि वह जितना ज्यादा ध्यान खतरे पर देंगे, उतना ही अटेंशन सिकर को लगेगा कि वह जो चाहता था वो करने में सफल हो गया है. इसके अलावा सलमान एक भाग्यवादी हैं. उनका कहना है कि जो जब होना होगा तब होगा.

सलमान खान को बिश्नोई गैंग से मिल चुकी हैं कई बार धमकियां
बता दें कि काले हिरण मामले को लेकर सलमान खान को बिश्नोई गैंग से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दिए इंटरव्यू में साफ-साफ कहा था कि उसका मकसद सलमान खान को जान से मारना है. उसने कहा था कि उसके मन में बचपन से सलमान खान के लिए गुस्सा भरा है. बिश्नोई ने ये भी कहा था कि सलमान उनके बीकानेर स्थित मंदिर में जाकर उनके समाज से माफी मांगें वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

यह भी पढे –

अनानास का जूस ना सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि इससे सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *