सलमान खान भी एक गंभीर बीमारी से उबर चुके हैं,आते थे आत्महत्या के ख्याल

90 के दशक के एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्मी पर्दे पर हर किरदार में जान फूंकी. प्रेम के रोमांटिक रोल में उन्हें दर्शकों प्यार दिया तो उनके दबंग अंदाज को भी फैंस ने सिर आंखों बिठाया. 57 साल की उम्र में भी एक्टर अपनी फिटनेस से नए नवेले एक्टर्स को मात दे देते हैं, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि भाई जान भी एक समय एक ऐसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे जिसमें उन्हें आत्महत्या करने का ख्याल आने लगा था.

इस गंभीर बीमारी की चपेट में आए थे सलमान

जी हां, सलमान खान को एक बेहद गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसे दुनिया की सबसे तकलीफदेह बीमारियों में से एक माना जाता है. इसमें मरीज सुइसाइड तक कर लेता है. साल 2017 में जब सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ आई थी तो उसी दौरान अभिनेता ने बताया था कि उन्हें ‘ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया’ नामक एक खतरनाक न्यूरोलॉजीकल डीजीज हो गई है, जिसे सुसाइडल डीजीज भी कहा जाता है.

आत्महत्या के आते थे ख्याल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सलमान खान जब इस बीमारी का सामना कर रहे थे तभी उनके मन में कई बार आत्महत्या करने का ख्याल आया था. इसे खुद सलमान अपने एक इंटरव्यू में स्वीकार चुके हैं.

क्या है ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया?

आपको बता दें, ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया सीधे तौर पर तीन नर्व को प्रभावित करती है. इस बीमारी में चेहरे पर भयानक चुभन का एहसास होता है. आसानी से इस बीमारी को पकड़ पाना मुश्किल होता है, क्योंकि कभी-कभी इसके लक्षण कुछ हफ्तों या महीनों तक रहते हैं और फिर गायब हो जाते हैं.

सलमान खान (Salman Khan) ने जब अपनी इस बीमारी का खुलासा किया था तब उनके फैंस उनके लिए काफी फ्रिक करने लगे थे. हालांकि अब एक्टर पूरी तरह से इस बीमारी से उबर गए हैं.

यह भी पढे –

सेब का सिरका डैमेज हुई त्वचा को ठीक करेगा, यहां जान लीजिए लगाने का सही तरीका

Leave a Reply