आठ साल की उम्र में ही Saira Banu ने चुन लिया था अपना दूल्हा

23 अगस्त 1944 के दिन उत्तराखंड के मसूरी में जन्मी सायरा बानो को एक्टिंग विरासत में मिली थी. उनकी मां नसीमा बानो मशहूर स्टेज और फिल्म एक्ट्रेस थीं तो पिता मियां एहसान-उल-हक दिग्गज फिल्म निर्माता थे. सायरा का बचपन लंदन गुजरा, लेकिन वह पढ़ाई के बाद फिल्मों में काम करना चाहती थीं, क्योंकि स्कूल के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग पसंद थी. दरअसल, बेहद कम उम्र में ही उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनना है. यही वजह रही कि महज 17 साल की उम्र में सायरा बानो ने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सायरा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.

महज आठ साल की उम्र में चुन लिया था दूल्हा

सायरा बानो बचपन से ही फिल्में देखने की शौकीन थीं. 1952 के दौरान उन्होंने फिल्म आन देखी, जिसमें दिलीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी. बस इसी फिल्म को देखकर सायरा बानो को दिलीप कुमार से इश्क हो गया था. हैरान करने वाली बात यह है कि उस वक्त सायरा बानो की उम्र महज आठ साल थी. वहीं, उस दौरान किसी ने यह सोचा तक नहीं था कि दिलीप कुमार हकीकत में सायरा के हमसफर बन जाएंगे.

ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

23 अगस्त 1966 के दिन हुई सायरा की बर्थडे पार्टी में दिलीप कुमार ने भी शिरकत की थी, जिसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला इस कदर आगे बढ़ा कि निकाह पर जाकर मुकम्मल हुआ. 11 अक्टूबर 1966 के दिन सायरा बानो ने खुद से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी कर ली थी.

शादी के 16 साल बाद मिली सौतन

सायरा ने काफी उम्मीदों से अपने सपनों का घरौंदा बसाया था, लेकिन 16 साल बाद इसे किसी की नजर लग गई. दरअसल, उस वक्त हैदराबाद की अस्मा रहमान और दिलीप कुमार के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. कुछ वक्त बाद दिलीप कुमार ने अस्मा से निकाह रचा लिया. हालांकि, करीब तीन साल बाद दिलीप कुमार उनसे अलग हो गए और सायरा बानो की जिंदगी में लौट आए.

यह भी पढे –

किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं, तो इन चीजों को खाने की कभी न करें गलती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *