मजेदार जोक्स: रानी ने गुस्से से कहा

मियां-बीवी में धन-दौलत की मिल्कियत को लेकर जबरदस्त कहा-सुनी हो
गई। रानी ने गुस्से से कहा, ‘तुम्हारा इस घर में है क्या, जो कुछ है, सब
मेरे पिता ने दहेज में दिया है।‘
संयोगवश उसी रात घर में चोर घुस गए। रानी की आंख खुल गई। वह
मियां को जगाने लगी, ‘जल्दी उठो, घर में चोर घुस आए है।‘
मियां ने करवट बदलते हुए कहा, ‘मैं क्यों उठूं, मेरा इस घर में है ही
क्या?‘😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी(पति से)- ‘शादी पर जो तुमने सोने की अंगूठी दी थी, वह आज
कही गिर गई।‘
पति (रानी से)- ‘आज ही मेरे कोट की जेब से सौ रूपए चोरी हुए, खैर
कोई बात नहीं।‘
रानी(पति से)- क्यों?
पति (रानी से)- तुम्हारी अंगूठी मिल गई।
रानी(खुश होकर)- सच कहां मिली?
पति (रानी से)- उसी जेब में से, जिसमें से सौ रूपए गायब हुए है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक साहब ने कैमिस्ट से दवाइयां खरीदते समय उससे कहा, ‘दवाइयो को
अलग-अलग लिफाफे में रखकर उस पर लिख दीजिए कि कौन सी मेरी
बीवी की है और कौन सी मेरे कुत्ते की।
मैं नहीं चाहता कि दवाएं बदल जाएं और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाये।‘😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: देखो मौसम कितना हसीन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *