मजेदार जोक्स: लुंगी पहने देहाती पिंकू को

लुंगी पहने देहाती पिंकू को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली…
वहां क्यों बैठे हो?
पिंकू -सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
पिंकू-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आया हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
पिंकू- जी, मंदिर चला जाता हूं..
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
पिंकू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं..
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू ने बंता से कहा- 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
पिंकू- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: काश! मैं गणपति होता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *