रुपया 11 पैसे मजबूत

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): अमेरिका में महंगाई में नरमी आने से फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी की गति धीमी रखने की संभावना से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के छह माह के निचले स्तर पर पहुंचने की बदौलत अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पिछले दो दिन की गिरावट से उबरते हुए आज 11 पैसे मजबूत होकर 82.49 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, पिछले कारोबारी दिवस रुपया नौ पैसे गिरकर 82.60 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था।

दो दिन में रुपये में 32 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में रुपया 82.60 रुपये प्रति डॉलर पर सपाट खुला। सत्र के दौरान लिवाली होने से जहां यह 82.71 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़का वहीं बिकवाली की बदौलत 82.40 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 82.60 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 11 पैसे मजबूत होकर 82.49 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: महिंद्रा 10 हजार करोड़ के निवेश से पुणे में लगायेगी ईवी विनिर्माण संयंत्र

Leave a Reply